Monday 13 December 2021

जानिये बालों के लिए कैस्टर ऑयल के अनेकों फायदे - Know the many benefits of castor oil for hair.

जानिये बालों के लिए कैस्टर ऑयल के अनेकों फायदे - Know the many benefits of castor oil for hair.


बालों की कई समस्या के लिए कैस्टर ऑयल के एक रामबाण इलाज है, इस ऑयल का उपयोग प्राचीन काल से बालों के विकास के लिए किया जा रहा है। हर लड़की की सपना होता है कि उसके बालों की सुंदरता ऐसी हो कि लोग उसकी तारीफ करते ना थकें, जिसके लिए वो वालों की देखभाल के लिए भरसक प्रयास भी करती है। इसके लिए वह विभन्न विज्ञापनों में दिखाए जानें वाले महंगे हेयर ऑयल के साथ ही कई प्रकार के शैम्पू का भी उपयोग करती हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल करने के बाद भी बालों की खूबसूरती मात्र कुछ पलों की ही रहती है और कुछ ही समय के बाद बाल अस्वस्थ हो बेजान हो जाते है, पर यदि आप चाहती हैं कि बालों में प्राकृतिक चमक बनी रहे और इनको पूर्ण पोषण भी मिलें तो इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ अचूक उपाय, जिसे अपनाने के बाद आप अपने बालों में प्राकृतिक चमक पा सकती है। 


 1.  यह एक प्राकृतिक हेयर कंडीशनर है - It is a natural hair conditioner.
केैस्टर ऑयल से बालों की मालिश करने से यह आसानी के बालों की बाहरी परत से अंदर की ओर प्रवेश कर जाता है। जहां पर पहुंचकर वो क्षतिग्रस्त स्पॉट की मरम्मत उस एरिया को पुर्नस्थापित करने में मदद करता है। इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है और बाल घने मुलायम चमकदार बनते है।

2. काले बालों के लिए - For black hair.
यदि आप बालों को प्राकृतिक रूप से काले घने बनाना चाहती हैं, तो अपने बालों की देखभाल के लिए अरंडी के तेल का उपयोग करें। इस तेल में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुण बालों की नमी को बरकरार रखने का काम करते है। जिससे बाल काले घने मुलायम बनते है।

3. बालों के लिए एक बेहतरीन सुरक्षा कवच - Best protection for hair.
अरंडी के तेल में पाया जाने वाला फैटी एसिड आपके बालों के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है। इस सुरक्षा कवच के माध्यम से आप बालों को सूरज की पड़ने वाली अल्ट्रवॉयलेट किरणों से बचा सकती हैं।

4 . बाल को गिरने से रोकने में सहायक - Helps prevent hair fall.
बालों को लगातार गिरने से बचाने के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपचार माना गया है, इसमें पाए जाने वाले रसायनिक योगिक बालों को गिरने से बचाने के साथ ही बालों की जड़ो को मजबूती प्रदान करते हैं। इस तेल की मालिश करने से सिर के रक्त का परिसंचरण सुचारू रूप से काम करता है। जिससे बालों को उचित पोषण प्राप्त होता है और बाल सुंदर व मुलायम बनते है।

5. बालों के विकास में सुधार - Improve hair growth
कैस्टर ऑयल 90% रिसिनोलिक एसिड से बना है। इसके अलावा, इसमें ओमेगा -6 फैटी एसिड और ओमेगा 9 फैटी एसिड भी पाया जाता है। जो बालों को पोषित कर उसकी ग्रोथ को मजबूती प्रदान करता है।

6. रूसी के इलाज के लिए - To treat dandruff.
बालों में रूसी का होना बाहरी गंदगी के जमने एवं जीवाणु संक्रमण के कारण होता है। इस समस्या के समाधान के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपचार है। इसके तेल की मालिश करने से बालों की गदंगी दूर होने के साथ ही संक्रमण भी दूर हो जाता है। यह सिर के पीएच स्तर को बनाए रखने के साथ रूसी से छुटकारा देने का काम करता है।

7. दोमुंहे बालों से मुक्ति - Get rid of split ends.
बालों के रूखापन के कारण दोमुंहे बालों की समस्या होती है, इसमें बाल काफी शुष्क हो जाने के कारण दो हिस्सों में बट जाते है, जिससे बालों की ग्रोथ में रूकावट आती है। इस समस्या के निदान के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपाय साबित होता है। इससे बालों में नमी आने के साथ-साथ बाल सुंदर मुलायम बनते है।

8. बाल को मोटा बनाने के लिए - To make hair thicker.
यदी आप अपने बालों को बेहतर बनाना चाहती हैं तो बालों पर नियमित रूप से अरंडी के तेल की मालिश करें। इससे बाल मोटे हो जाएंगे और विभाजित होकर टूटेंगे नहीं। इससे बालों के गिरने की संभावनाएं भी कम हो जाती है।


No comments:

Post a Comment